दिल्ली फतह के लिए पूरे दमखम से जोर आजमाएगा जदयू : श्री आर. सी पी. सिंह


नई दिल्ली, 31 जनवरी | जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर.सी.पी.सिंह ने कहा है कि जनता दल यूनाइटेड दिल्ली के नगर निगम और उसके बाद विधानसभा और लोकसभा चुनावो में पूरा दमखम दिखाएगी और दिल्ली फतह की ओर कदम बढ़ाएगी |

जनता दल यूनाइटेड दिल्ली प्रदेश की ओर से आयोजित अपने अभिनन्दन समारोह में पार्टी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे सोशल मीडिया के साथ ही दूसरे प्रचार प्रसार माध्यमों का पूरा इस्तेमाल करें जिससे पार्टी और इसके कार्यक्रमों के बारे में लोगों को पता चल सके |

श्री आर. सी. पी. सिंह ने कहा कि देश में कई ऐसी पार्टियाँ हैं जो काम के नाम पर कुछ नहीं करती हैं, पर प्रचार और प्रसार की वदौलत सत्ता में आ जाती हैं | दिल्ली में आम आदमी पार्टी इसका जीता जागता उदाहरण है | 

उन्होंने कहा कि इसकी जगह जनता दल यूनाइटेड ने जो काम बिहार में किया है और कोरोना काल के दौरान जो काम दिल्ली में किया, उसका कहीं कोई मुकाबला नहीं था | पर हमारे कामों को लोगों के बीच प्रचारित नहीं किया गया और उसका भी श्रेय दूसरे दलों ने ले लिया | 

बिहार में सड़क, बिजली-पानी, पेंशन, लड़कियों को साइकिल देने जैसे अनेक काम किये, पर लोगों को बताया नहीं | परिणाम हुआ की इसका श्रेय भी दूसरे दल वाले ले गए | 

ऐसे में जरूरी है कि पार्टी कार्यकर्त्ता पूरे जोर शोर से सोशल मीडिया और दूसरे माध्यमों से लोगों को पार्टी के कार्यों के बारे में बताएं जिससे लोग पार्टी से जुड़ें और चुनावों में हमें उसका लाभ मिले | 

श्री सिंह ने कहा कि दिल्ली में संभावनाए अपार हैं । हम उसको परिणाम में तब्दील कर सकें तो हम यहाँ बड़ी ताकत के रूप में उभरेंगे | हमारी पहचान बेहतर है, क्योंकि हमारे पास बेहतर नेतृत्व है, बेदाग़ पार्टी और नेतृत्व के साथ ही नेताओं की विरासत और जनहित में किये गए कार्यों की थांती है | जैसी पहचान हमारे दल की है, वैसी किसी और दल की नहीं है |

पार्टी अध्यक्ष ने पार्टी के भीतर प्रशिक्षण कार्यक्रमों को लगातार चलाने पर जोर दिया और कहा कि जदयू एक ऐसी पार्टी है जिसमे वंशवाद नहीं है | बाकी दलों में तो पार्टी के अध्यक्ष पद से लेकर दूसरे पद भी वंशवादियों के लिए रिजर्व है, पर जदयू में ऐसा नहीं है | पार्टी अध्यक्ष ने इस अवसर पर कोरोना काल में लोगों की सेवा करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया |

पार्टी के महासचिव एवं दिल्ली प्रदेश जदयू के प्रभारी श्री संजय झा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने पिछले कुछ वर्षो में दिल्ली में अनेक ऐसे कार्य किये जिससे पार्टी का जनाधार बढ़ा है |

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं से पार्टी के कार्यक्रमों के लिए सुझाव भी मांगे और लगातार दिल्ली में पार्टी गतिविधियों के संचालन के लिए प्रेरित किया | इस अवसर पर जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री मिथिलेश प्रसाद, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री दयानंद राय  ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया | अभिनन्दन समारोह में  राष्ट्रीय कार्यालय सह-सचिव श्री आशीष रंजन सिंह, राष्ट्रीय संयोजक (प्रचार और कार्यक्रम) मोहम्मद निसार, दिल्ली प्रदेश महासचिव श्री श्याम सत्यार्थी, श्री एकनाथ सिंह, युवा जदयू दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अमल कुमार, राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार (युवा) श्री अर्जुन देशप्रेमी, श्रीमती मालती राय, श्री नागेंद्र, श्री अजय कुमार, श्री बी.के. शाही, श्री सियाराम राय, श्री रंजन कुमार, श्री ओमप्रकाश, श्री सोहन सिंह, श्री सुधाकर भारती, सुश्री पिंकी राजपूत, सुश्री स्तुति दुबे आदि समेत भारी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद थे | 

(आशीष रंजन सिंह)

राष्ट्रीय कार्यालय सह सचिव

ADVERTISEMENT

Post a Comment

Previous Post Next Post