जीबीएम में धूमधाम से मनाया गया देश का 72वां गणतंत्र दिवस


युवा शक्ति संवादाता

--------------------

गया। शहर में स्तिथ गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय में 72वाँ गणतंत्र दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य प्रो• जावेद अशरफ के द्वारा झंडोत्तोलन के साथ ही पूरा महाविद्यालय परिसर राष्ट्रगान और देशभक्ति गीतों से गूंज उठा। प्रधानाचार्य ने शुभकामना संबोधन के उपरांत संविधान की प्रस्तावना पढ़कर गणतंत्र और संविधान की गरिमा को बनाए रखने की शपथ दिलाई। तत्पश्चात संगीत विभागाध्यक्षा डॉ नूतन कुमारी के निर्देशन में छात्रा नीलम कुमारी, नमन्या रंजन, ईशा शेखर, रौनक परवीन, मोनिका मेहता, अमीषा भारती, ज्योति कुमारी, रिया पाठक, जयंती कुमारी आदि ने भावविभोर कर देने वाले देशभक्ति गीतों और नृत्यों की प्रस्तुति दी। इस समारोह में डॉ उषा राय, डाॅ किश्वर जहां बेगम, डाॅ किरण बाला सहाय, डाॅ अफ्शां सुरैया, डॉ निर्मला कुमारी,  डाॅ सहदेव बाउरी, डाॅ शगुफ्ता अंसारी, डाॅ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ जया चौधरी, डॉ पूजा, डाॅ पूजा राय, डाॅ नगमा शादाब, डॉ शिल्पी बनर्जी, डॉ अमृता घोष,  डॉ अनामिका कुमारी, डाॅ दीपशिखा पाण्डेय,  डाॅ प्यारे मांझी,  प्रीति शेखर, डॉ फरहीन वज़ीरी, डॉ बनिता कुमारी सहित सभी शिक्षकेतर कर्मियों और बड़ी संख्या में छात्राओं की उपस्थिति रही।

ADVERTISEMENT

Post a Comment

Previous Post Next Post