-कोविड को देखते हुए सादे समारोह में हुआ ध्वजारोहण
-विद्यालय प्रबंधन अध्यक्ष श्रीमती पूनम कुमारी किया ध्वजारोहण
युवा शक्ति संवादाता
--------------------
गया। नैली रोड खटकाचक स्थित श्री शिक्षा निकेतन स्कूल के प्रांगण में आयोजित सादे समारोह में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण विद्यालय प्रबंधन अध्यक्ष श्रीमती पूनम कुमारी के द्वारा किया गया। झंडोत्तोलन के बाद सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगान का के राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस मौके पर विद्यालय अध्यक्ष पूनम कुमारी ने कहा कि देश आज 72 वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाते हुए गौरव महसूस कर रहा है । सभी व्यक्तियों को भारतीय संविधान के प्रति अपनी निष्ठा रखनी चाहिए, तभी हमारा देश पूर्णरूपेण विकास की ओर बढ़ सकता है। देश को विकास की ओर ले जाने के लिए एवं जन अधिकार के लिए भारतीय संविधान की स्थापना की गई है। इसी प्रकार हर संस्थान का अपना नियम कानून होता है।जिसमे सभी कर्मचारियों द्वारा मेल भाव रखते हुए इस नियम कानून को माने एवं संस्थान को आगे बढ़ाने के लिए निष्ठावान रहे।
इस मौके पर प्राचार्या पूनम सिन्हा ने कहा कि जिस तरह के वातावरण में शिक्षा निकेतन स्कूल परिवार के द्वारा सभी वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है, उसके लिए सभी स्कूल परिवार के लोग को धन्यवाद देती हूं। साथ ही अपने राज्य एवं देश के सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देतीं हूँ, एवं आग्रह करती हूं कि हम प्रण ले की भारतीय संविधान को सुचारू रूप से उतारे व साथ ही अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहें। इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रबंधक रीतिमा सिन्हा के देख-रेख एवं कोविड का ध्यान रखते हुआ किया गया। इस कार्यक्रम शिक्षिकाशालू सिन्हा, साक्षी, आस्था कुमारी, पुजा कुमारी, आशुतोष कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
ADVERTISEMENT
Post a Comment