तमाम सावधानी और एहतियात के बाद भी बिहार में कोरोना के नए संक्रमितों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीते 24 घंटे के अंदर करीब 1.36 लाख टेस्ट किए गए, जिनमें 606 नए पॉजिटिव मामले मिले। नए मामलों के साथ ही राज्य में अब तक मिल चुके संक्रमितों की संख्या 2.35 लाख से ज्यादा हो गई है। राहत की बात यह है कि वर्तमान में कोरोना के 5648 एक्टिव केस ही रह गए हैं और रिकवरी रेट भी 97.6 फीसद है। हालांकि, अब तक 1259 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे के भीतर भी छह लोगों की मौत हो गई है।
लगातार बढ़ाई जा रही जांच
स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को जानकारी दी कि कोरोना की नई गाइडलाइन में किए गए प्रावधानों के आलोक में कोरोना की टेस्ट संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। पिछले 24 घंटे में विभाग ने प्रदेश भर में 1.36 लाख से अधिक टेस्ट किए। टेस्ट और बढ़ा जा रहे हैं। जल्द ही एक दिन में रोज करीब 1.50 लाख टेस्ट होने लग जाएंगे। इनमें 25 से 30 फीसद टेस्ट आरटीपीसीआर से किए जाएंगे, शेष रैपिड एंटीजन व ट्रू-नेट मशीन किए जाएंगे।
कोरोना के 5648 एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 537 लोगों ने कोरोना जैसी बीमारी को पराजित किया है। इसके साथ ही इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या प्रदेश 2.28 लाख से ज्यादा हो गई। मरीजों के स्वस्थ होने की बेहतर गति की वजह से राज्य में एक्टिव केस की संख्या 5648 रह गई है। विभाग की माने तो प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 97.6 फीसद के करीब है।
अब तक 1259 लोगों की मौत
विभाग ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में छह लोगों की जान कोरोना संक्रमण की वजह से गई। बता दें कि प्रदेश में पिछले नौ महीने में कोरोना संक्रमण से 1259 लोगों की जान जा चुकी है। इस अवधि में स्वास्थ्य विभाग ने 1.45 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए हैं।
Post a Comment