Indian Railways: दिवाली-दशहरा के लिए इन रूट्स पर चलेगी 38 स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अक्टूबर महीने में त्योहारी सीजन को देखते हुए अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इसी कड़ी में पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने कहा कि दशहरा और दिवाली के मद्देनजर यात्रियों की सुविधाओं के लिए 19 जोड़ी यानी 38 स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाई जाएंगी। 

पश्चिम रेलवे (WR) ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि इन 19 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को बांद्रा टर्मिनस, इंदौर, उधना, ओखा, पोरबंदर, गांधीधाम, पूणे, दादर स्टेशनों से चलेंगी। रेलवे के मुताबिक ये सभी गाड़ियां पूरी तरह से आरक्षित होंगी।

इन स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इन सभी स्पेशल ट्रेनों का विशेष किराया होगा। ये रेलगाड़ियां पूरी तरह से आरक्षित होंगी और इनके लिए बुकिंग 17 से 22 अक्टूबर के बीच होगी। वहीं, यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा।

देखें- त्योहार स्पेशल ट्रेन की सूची

09271/09272 बांद्रा टर्मिनस से पटना सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)

02913/02914 बांद्रा टर्मिनस से सहरसा जं. हमसफर फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)

02929/02930 बांद्रा टर्मिनस से जैसलमेर सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)

09027/09028 बांद्रा टर्मिनस से जम्मूतवी सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक

09017/09018 बांद्रा टर्मिनस से हरिद्वार सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक

09313/09314 इंदौर से राजेंद्रनगर फेस्टिवल स्पेशल (सप्ताह में दो दिन)

09321/09322इंदौर से राजेंद्रनगर फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)

02905/02906 ओखा सा हावड़ा सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)

09205/09206 पोरबंदर से हावड़ा सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)

09057/09058 उधना से मडुआडीह फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)

09019/09020 उधना से छपरा फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)

09451/09452 गांधीधाम से भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)

09707/9708 बांद्रा टर्मिनस से श्रीगंगानगर फेस्टिवल स्पेशल (प्रतिदिन)

04182/04181बांद्रा टर्मिनस से झांसी फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)

02939/02940 पुणे से जयपुर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (सप्ताह में दो दिन)

02989/02990 दादर से अजमेर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन)

02983/02984 इंदौर से जयपुर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (सप्ताह में दो दिन)

02983/02984 बांद्रा टर्मिनस से भगत की कोठी फेस्टिवल स्पेशल (सप्ताह में दो दिन)

02989/02990 दादर से बीकानेर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (सप्ताह में दो दिन)

 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चलेंगी 392 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

बता दें कि इंडियन रेलवे ने त्योहारी सीजन में 196 जोड़ी यानी 392 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इन्हें फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों (festival special trains) के नाम से चलाया जाएगा। दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान छुट्टियों की वजह से मुसाफिरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कोलकाता, पटना, वाराणसी, लखनऊ समेत अन्य जगहों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक ही चलेंगी।


ADVERTISEMENT


Post a Comment

Previous Post Next Post