बेगूसराय (युवा शक्ति ब्यूरो) : महा जनसंपर्क अभियान के क्रम में शुक्रवार को नगर विधायक अमिता भूषण का अभियान जारी रहा. नगर विधायक सदर प्रखंड के सूजा भर्रा में आमजनों और मतदाताओं से मिली. अमिता भूषण ने अपने कार्यकाल के दौरान इस पंचायत को योजनाओं की जो सौगात दी है उसी के दम पर अपने चुनावी अभियान को धार दे रही है. विधायक जनसंपर्क के माध्यम से अपनी भविष्य की कार्ययोजनाओं को भी साझा कर रही है. इस दौरान विधायक के साथ प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, नंद किशोर शर्मा, राजेश शर्मा, जीतो कुमार, नारायण शर्मा, सुखों साहनी, राजेन्द्र यादव, बेचन झा, सनोज पोद्दार, शिवन पोद्दार, भवन साह, श्रीकांत राय, चितरंजन पोद्दार, रामस्वरूप पासवान आदि मौजूद रहे.
अमिता भूषण ने किया जनसंपर्क अभियान तेज
shitanshu shekhar
0
Post a Comment