बिहार: कोरोना रिकवरी रेट में इजाफा, 80 फीसदी के करीब पहुंचा आंकड़ा


बिहार में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में भले ही इजाफा हो रहा है, लेकिन राहत की बात है कि राज्य में महामारी से संक्रमित लोगों के ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) भी लगातार बढ़ रही है और अब यह रेट बढ़कर 80 फीसदी के बेहद करीब पहुंच गया है. 

बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार शाम को ट्वीट कर दी गई जानकारी के मुताबिक बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट प्रतिशत 79.54 हो गया है. पिछले 24 घंटे में कुल 1,02,945 सैम्पल की जांच हुई है. अब तक राज्य में कुल 95,372 मरीज ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 23,935 है. 

कोरोना से प्रभावित राज्य के लिए अच्छी बात यह है कि इस महीने में रिकवरी रेट में लगातार वृद्धि हो रही है. एक अगस्त को राज्य में रिकवरी रेट जहां 65.08 फीसदी था, वहीं 21 अगस्त को यह बढ़कर 78.05 प्रतिशत हो गया. आज 22 अगस्त को 79.54 फीसदी हो गया.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 15 अगस्त को राज्य में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 67.39 फीसदी था, जबकि 17 अगस्त को यह बढ़कर 71.94 फीसदी और 19 अगस्त को 75 फीसदी के करीब पहुंच गया.

सैंपल टेस्ट की बात की जाए तो बिहार में शनिवार तक 23,31,461 सैंपल लिए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1.02 लाख से ज्यादा सैंपल लिए गए.

पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 2,238 नए मामले सामने आए. जबकि इस दौरान 3,531 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 23,935 है.

ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post