West Bengal Coronavirus Update: बंगाल में संक्रमितों की कुल संख्या 107323 हुई, 26447 एक्टिव केस


बंगाल में गुरुवार को कोरोना के रिकॉर्ड 2997 नए मामले आए एवं 56 लोगों की मौत हुई है। एक दिन में अब तक के यह सर्वाधिक नए मामले हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,07,323 हो गई है जिनमें 26,447 एक्टिव केस है। वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 2259 हो गई है।

हालांकि एक्टिव केसों की तुलना में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 78617 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 2497 मरीजों को छुट्टी दी गई है। रिकवरी रेट बढ़कर 73.25 फीसद हो गया है, जो एक दिन पहले 72.96 फीसद था। वहीं, पिछले 24 घंटे में जो 56 मौतें हुई है उनमें कोलकाता में सर्वाधिक 16, उत्तर 24 परगना व हावड़ा में 12- 12, हुगली व पूर्व मेदिनीपुर में 3-3, दक्षिण 24 परगना व नदिया में 2- 2 एवं उत्तर दिनाजपुर, मालदा, पश्चिम बर्धमान, अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग व जलपाईगुड़ी जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है।उल्लेखनीय है कि लगातार 27वें दिन राज्य में दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं एवं मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। एक दिन पहले बुधवार को भी 2936 नए मामले आए थे एवं 54 मौतें हुई थी। मंगलवार को 2931 नए मामले आए थे एवं 49 मौतें हुई थी। सोमवार को 2905 नए मामले आए थे एवं 41 मौतें हुई थी।

1 दिन में पहली बार रिकॉर्ड 30 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच

राज्य में कोरोना की जांच की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। पहली बार 1 दिन में 30,000 से ज्यादा नमूनों की जांच हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 30,032 नमूनों की जांच हुई। एक दिन पहले 27,712 नमूनों की जांच हुई थी। इसी के साथ राज्य में अब तक कुल 12 लाख 16 हजार 955 नमूनों की जांच हो चुकी है।

कोलकाता से सर्वाधिक 666 एवं उत्तर 24 परगना से 582 नए मामले आए

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, कोलकाता से एक बार फिर सर्वाधिक 666 नए मामले आए हैं। कोलकाता में संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार को पार कर दिया है और कुल संख्या 30470 हो गई है जिनमें 6598 एक्टिव केस है।महानगर में सर्वाधिक 1015 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके बाद उत्तर 24 परगना से 582, हावड़ा से 229, दक्षिण 24 परगना से 215, मालदा से 208, मुर्शिदाबाद से 166, हुगली से 120, पूर्व मेदनीपुर से 111, दार्जिलिंग से 105, नदिया से 99, पश्चिम मेदिनीपुर से 72, पश्चिम बर्धमान से 63, कूचबिहार से 53, पुरुलिया से 46, पूर्व बर्धमान से 44, बीरभूम से 43, जलपाईगुड़ी से 36, बांकुड़ा से 34, अलीपुरद्वार से 33 व कलिमपोंग जिले से 22 नए मामले आए हैं। 

कोरोना मीटर: बंगाल

कुल केस/ 24 घंटे में: 107323/2997

सक्रिय केस/ 24 घंटे में: 26447/‌ 444

स्वस्थ हुए/ 24 घंटे में: 78617/2497

कुल मृत्यु/ 24 घंटे में: 2259/56

कुल टेस्ट/ 24 घंटे में : 12,16,955/ 30,032

ADVERTISEMENT

Previous Post Next Post