Jharkhand : देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित, जरमुंडी बड़ा पुल में बना तीन फीट गहरा सुरंग


सूबे की उपराजधानी दुमका में सड़कों एवं पुलों के क्षतिग्रस्त होने का क्रम जारी है। पहले दुमका-हंसडीहा मुख्य मार्ग में भुरभुरी पुल क्षतिग्रस्त हुआ। साथ ही प्रखंड क्षेत्र के कमोबेश सभी मुख्य सड़क मार्गों के जर्जर होने का क्रम अनवरत जारी है। इस कड़ी में देवघर-दुमका मुख्य मार्ग (NH-114A) पर गुरुवार की रात करीब 10 बजे जरमुंडी बड़ा पुल क्षतिग्रस्त हो गया। जरमुंडी बड़ा पुल के समीप मुख्य सड़क मार्ग करीब तीन फीट धंस गया एवं पुल में एक बड़ा सा सुरंग बन गया।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना जरमुंडी पुलिस को दी। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे जरमुंडी थाना प्रभारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने स्थिति को देखते हुए तत्काल दुमका से आने वाले वाहनों को बासुकीनाथ नंदी चौक के समीप एवं देवघर की ओर से आने वाले वाहनों को जरमुंडी बजरंगबली मोड़ के समीप डायवर्ट कर दिया। बता दें कि दुमका-देवघर मुख्य मार्ग में करीब तीन दर्जन से अधिक छोटे-बड़े गड्ढे हैं, जिसके कारण न सिर्फ जाम लगता है, बल्कि छोटे-बड़े वाहन सहित दोपहिया वाहन चालक व राहगीर भी दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। सिर्फ जरमुंडी बड़ा पुल के समीप के गड्ढों की वजह से पिछले तीन महीनों में एक दर्जन से अधिक सड़क दुर्घटना हो चुकी हैं।

समय रहते स्थानीय लोगों ने दी सूचना, अन्यथा हो सकती थी बड़ी घटना : देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर पुल व सड़क क्षतिग्रस्त होने की ग्रामीणों व राहगीरों ने समय रहते जरमुंडी थाना को दे दी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य सड़क मार्ग पर बेरियर लगाकर आवागमन पर पूरी तरह से रोक दिया। समय रहते आवागमन रोक दिया गया, अन्यथा रात हो जाने की वजह से किसी बड़ी घटना के होने से इनकार नहीं किया जा सकता था।

ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post