Indian Railways: बिहार-झारखंड के बीच 13 जुलाई से नहीं चलेंगी ये ट्रेनें


बिहार और झारखंड के बीच 13 जुलाई से 2 ट्रेनें नहीं चलेंगी. ट्रेन नंबर 02365/02366 पटना-रांची-पटना स्पेशल जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 13 जुलाई से सिर्फ पटना और गया के बीच चलेगी यानी इस ट्रेन का परिचालन पटना और गया के बीच किया जाएगा. जबकि गया और रांची के बीच इसका परिचालन रद्द कर दिया गया है.

वहीं, 08183/08184 टाटा-दानापुर स्पेशल ट्रेन भी कैंसिल रहेगी. दानापुर से चलकर टाटा जाने वाली ट्रेन नंबर 08183/08184 दानापुर-टाटा-दानापुर स्पेशल का परिचालन दानापुर से टाटा के बीच पूर्ण रूप से रद्द कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार से झारखंड के बीच पटना-रांची-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस और टाटा-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द करने का फैसला लिया गया है. पटना-रांची जन शताब्दी एक्सप्रेस पटना से सिर्फ गया तक जाएगी. बता दें कि बिहार से झारखंड के लिए फिलहाल यही दोनों ट्रेनें चल रही हैं.

इसके अलावा गया जंक्शन से होकर हावड़ा से नई दिल्ली के बीच सप्ताह में तीन दिन चलने वाली स्पेशल पूर्वा एक्सप्रेस (02381/02382) का परिचालन आंशिक रूप से रद्द किया गया है. अब यह ट्रेन अब सप्ताह में एक दिन ही चलेगी.

रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक हावड़ा से नई दिल्ली जाने वाली 02381 नंबर की स्पेशल ट्रेन 16 जुलाई से सिर्फ गुरुवार को हावड़ा से चलेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 02382 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल ट्रेन वाया धनबाद 17 जुलाई से सिर्फ शुक्रवार को नई दिल्ली से चलेगी.

ADVERTISEMENT

Previous Post Next Post