कोरोना का नया रिकॉर्ड, एक दिन में 40 हजार से अधिक नए केस, 681 मौतें


देश में कोरोना रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले 24 घंटे में 40 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं और 681 लोगों की मौत हो गई है. एक दिन में सर्वाधिक नए केस आने का यह रिकॉर्ड है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 11 लाख 18 हजार 43 हो गया है, जिसमें 27 हजार 497 लोगों की मौत हो चुकी है.

राहत की बात है कि कोरोना से अब तक 7 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 3 लाख 90 हजार से अधिक है. कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है. महाराष्ट्र में कल 9500 से अधिक नए मामले सामने आए थे. यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 3 लाख 10 हजार के पार है, जिसमें 11,854 लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है. यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 70 हजार 693 है, जिसमें 2481 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक करीब 1 लाख 18 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 50 हजार से अधिक है.

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. कल यानी रविवार को करीब 1200 केस सामने आए थे. दिल्ली में कुल मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 22 हजार 793 है, जिसमें 1 लाख 3 हजार 134 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 16 हजार से अधिक है.

कर्नाटक में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 63 हजार के पार पहुंच गया है, जिसमें 1331 लोगों की मौत हो चुकी है. कर्नाटक में एक्टिव केस की संख्या 39 हजार से अधिक है, जबकि अब तक 23 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं.

कर्नाटक की ही तरह उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. कल ही यूपी में 2 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 49 हजार 247 हो गया है, जिसमें 1146 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 18 हजार से अधिक है.

ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post