Coronavirus effect: बंगाल में हालात बेकाबू, सुप्रीम कोर्ट को करना पड़ रहा है हस्तक्षेप : भाजपा


कोरोना पर काबू पाने में पूरी तरह से ममता सरकार के विफल रहने का आरोप लगाते हुए प्रदेश भाजपा ने शुक्रवार को निशाना साधा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल में कोरोना के हालात बेकाबू हो चुका है। इसीलिए सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा है, जब तक इस सरकार को फटकार नहीं लगती है, तब तक काम नहीं करती है। भाजपा सांसद ने कहा कि पहले से ही यह शिकायत आ रही थी कि यहां हेरी-फेरी हो रही है। उन लोगों ने कई बार इस मसले को उठाया है। राज्य सरकार बीमार और मृत लोगों की संख्या छिपा रही है। अलग-अलग अस्पतालों में मौतें हो रही थी और प्रशासन उसे छिपाने की कोशिश कर रही थी। छुपा कर अंतिम संस्कार की कोशिश की थी, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया था। जगह-जगह प्रदर्शन हुए थे। शुरुआत से ही सरकार कोरोना के आकड़ें में गड़बड़ी कर रही थी।

ममता को कोरोना की चिंता नहीं, चिंता है चुनाव की : राहुल सिन्हा

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य में तेजी से फैल रहे कोविड-19 की कोई चिंता नहीं है। उन्हें चिंता है आने वाले विधानसभा चुनाव की। इसीलिए वह कोरोना की रैंडम टेस्टिंग नहीं करा रही हैं, क्योंकि इससे सब भंडाफोड़ हो जाएगा और राज्य में असल में कितने कोविड-19 के मरीज हैं, उनकी संख्या सामने आ जाएगी जो उनके लिए मुसीबत खड़ी कर देगी। दूसरी ओर केंद्र राज्य पर लगातार रैंडम टेस्टिंग के लिए दबाव दे रहा है और  मुख्यमंत्री अपने बचाव के लिए कह रही हैं कि जब तक कोरोना का कोई लक्षण नहीं उभरता तब तक टेस्ट कराने की कोई जरूरत नहीं है।

ADVERTISEMENT

Previous Post Next Post