यूपी में 14 IPS का तबादला, शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े पर एक्शन लेने वाले SSP हटाए गए


उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. खास बात है कि 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में हुए फर्जीवाड़े पर कार्रवाई करने वाले प्रयागराज के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को हटाकर वेटिंग में डाल दिया गया है. उनकी जगह अभिषेक दीक्षित को प्रयागराज का नया एसएसपी बनाया गया है.

इसके अलावा अनंत देव को एसएसपी-डीआईजी कानपुर से डीआईजी एसटीएफ बनाया गया, दिनेश कुमार पी को एसएसपी सहारनपुर से एसएसपी कानपुर, एस. चनप्पा को एसपी शाहजहांपुर से एसएसपी सहारनपुर, एस. आनंद को एसपी अपराध डीजीपी मुख्यालय से एसपी शाहजहांपुर की जिम्मेदारी दी गई है.

आरपी सिंह को एसपी एटीएस लखनऊ से एसपी सीतापुर, एलआर कुमार को एसपी सीतापुर से डीआईजी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, विक्रांत वीर को एसपी उन्नाव से एसपी हाथरस, गौरव बंसवाल को एसपी हाथरस से एसपी अपराध डीजीपी मुख्यालय, रोहन पी कनय को एसपी साइबर क्राइम लखनऊ से एसपी उन्नाव बनाया गया है.

जय प्रकाश को एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ से एसपी पीलीभीत, अजय कुमार सिंह को एसपी डीजीपी मुख्यालय लखनऊ से एसपी बागपत, प्रताप गोपेंद्र यादव को एसपी बागपत से एसपी डीजीपी मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है.

कैसे हुआ शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े का खुलासा

प्रयागराज के एसएसपी रहे सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने एक शिकायत के आधार पर सहायक शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े का खुलासा किया था. इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें टॉपर भी शामिल है. एसएसपी सत्यार्थ अनिरूद्ध के एक्शन से कुछ लोग परेशान थे और अब उनको हटा दिया गया है.

ADVERTISEMENT

Previous Post Next Post