बिहार में कोरोना का बढ़ता कहर, 23 मौत, 3807 पॉजिटिव, ठीक हुए 1520


बिहार में रविवार को कोरोना संक्रमण के और 242 मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3807 हो गई है। वहीं रविवार को कोरोना से और दो लोगों की मौत हो गई। इन दो लोगों की मौत के साथ प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 23 हो गई है। जबकि 24 घंटे में राज्य में 181 कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ हुए। अब तक स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 1520 हो गई है। राज्य में अब तक कुल 75,737 सैंपल की जांच की जा चुकी है। 

रविवार को खगड़िया-बेगूसराय में एक-एक की मौत

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि राज्य में अब तक की गई जांच में कुल 2700 प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। रविवार को खगडिय़ा और बेगूसराय में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि इन लोगों का विवरण संबंधित जिलों से मांगा गया है।

रविवार को मिले अबतक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित 

बिहार में रविवार को 26 जिलों में 242 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। यह राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा मरीजों की पहचान आंकड़ा हो गया है।  राज्य में अब कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 3807 हो गई है।  

स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी पहली जांच रिपोर्ट में 111 संक्रमितों की सूचना दी गई। भागलपुर में 20, पूर्णिया में 13, गया में 6,  खगड़िया में 3,  शेखपुरा, किशनगंज में 7-7, बेगूसराय में 32, पटना, जमुई में 4-4, सारण, सहरसा, कैमूर, मुंगेर, भोजपुर, कटिहार में 2-2, औरंगाबाद, अररिया, दरभंगा में एक-एक संक्रमित की पहचान की गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दूसरी जांच रिपोर्ट के अनुसार मुजफ्फरपुर में 11, सारण में 7, पटना में 7,  सुपौल में 13, जहानाबाद में 13, मधेपुरा में 17, भागलपुर में 14, किशनगंज में 14, बेगूसराय में 15, औरंगाबाद में 6, सीतामढ़ी, अरवल, सहरसा में 3-3, जमुई, शेखपुरा, कैमूर, बक्सर, नवादा में एक-एक संक्रमित की पहचान की गई।


ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post