सीमा पार से लौट रही खाली मालगाड़ी में सफर कर रहे बांग्लादेशी लड़के को बीएसएफ ने पकड़ा


कोलकाता: पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के गश्ती दल ने एक खाली मालगाड़ी से 12 वर्षीय एक बांग्लादेशी लड़के को पकड़ा है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।उन्होंने कहा कि यह मानव तस्करी का मामला लगता है। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उत्तर 24 परगना जिले में पेट्रापोल एकीकृत जांच चौकी के निकट शून्य बिंदु पर जब बांग्लादेश से लौटी मालगाड़ी की रविवार शाम बल की 179वीं बटालियन के जवान नियमित जांचकर रहे थे तो यह मामला सामने आया।यह लड़का बांग्लादेश के बेगरहाट जिले का रहने वाला है और बल द्वारा की गई पूछताछ के मुताबिक एक दलाल उसे सीमापार के बेनापोल लेकर आया था और एक अज्ञात महिला ने उसे खाली डिब्बे में बैठा दिया था। बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि बच्चे ने बताया कि “तस्करों” ने उसे बताया था कि कोलकाता में उसे नौकरी मिल जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि बच्चे को रेलवे पुलिस को सौंप दिया गया है। आगे की जांच बांग्लादेशी अधिकारियों के साथ मिलकर की जाएगी।

ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post