कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज वायरल हो जाते हैं कि उसे देखकर हर कोई आश्चर्य में पड़ जाता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पार्क में रखी मशीन खुद से ही कसरत कर रही है.
दरअसल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसे क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी शेयर किया है. यह उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है. कुछ ट्विटर यूजर दावा कर रहे हैं कि यह झांसी जिले के किसी पार्क का है.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि पार्क में रखी मशीन खुद अपने आप तेजी से ऊपर-नीचे हो रही है, ऐसा लग रहा है मानो कोई अदृश्य चीज मशीन को चला रही हो और वह तेजी से एक्सरसाइज कर रहा हो.
Apparently this happened somewhere in UP. Received via WA. Who’s exercising?? 🤷♂️ pic.twitter.com/Vbmqlsd0mz— Aakash Chopra (@cricketaakash) June 12, 2020
यह भी दिख रहा है कि कुछ पुलिसवाले और अन्य लोग उसके आसपास खड़े हैं. इस दौरान कुछ लोग इस घटना का वीडियो भी बना रहे हैं. यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. लोग इसे भुतही मशीन बता रहे हैं.
उधर, कई यूजर्स का दावा है कि पता चल गया है कि यह कैसे चल रहा है. दरअसल, उनका कहना है कि कुछ शरारती तत्वों ने लोगों को डराने के लिए पतला धागा बांधकर इस मशीन चलाया और अब पुलिस द्वारा उन्हें पकड़ भी लिया गया है.
ADVERTISEMENT