आल्ट बालाजी पर प्रसारित XXX 2 वेब सीरीज को लेकर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर एकता कपूर ने माफी मांगी है. रविवार को जारी एक बयान में एकता ने इस सीरीज के आपत्तिजनक सीन के लिए भारतीय सेना से क्षमा याचना की है. उन्होंने कहा कि उनका डिजिटल प्लेटाफॅार्म आल्ट बालाजी सेना की बहुत इज्जत करता है.
बता दें पिछले हफ्ते एकता कपूर के खिलाफ इस मामले को लेकर इंदौर और मध्य प्रदेश में केस दर्ज किया गया था. उनपर वेब सीरीज के प्रसारण के जरिए अश्लीलता फैलाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और राष्ट्रीय प्रतीक चिह्नों के अपमान के आरोप लगाए गए थे. यह विवाद शो के एक सीन के कारण हुआ जिसमें भारतीय सेना के यूनिफॉर्म को आपत्तिजनक तरीके से दिखाया गया था.
अपने लेटेस्ट बयान में एकता ने कहा- 'पुलिस द्वारा एफआईआर खारिज करने के बावजूद हमारी टीम ने शो से उस कंटेंट को हटा दिया है ताकि किसी की भावनाएं आहत ना हों. हालात की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए मैं ये मानती हूं कि शो में दिखाया गया आपत्तिजनक सीन, हमारी ओर से हुई चूक थी. मार्च में आए एपिसोड को हमारे द्वारा प्रोड्यूस नहीं किए जाने के बावजूद हम ये कह रहे हैं.'
देश के सबसे अनुशासित और सम्मानित संगठन- एकता
'अगर उस सीन को मैंने पहले देखा होता तो मैं आल्ट बालाजी के 30 प्रतिशत हिस्से की धारक, उसे हटा देती. जैसे ही यह हमारे नोटिस में लाया गया, हमने तुरंत एक्शन लिया.' एकता ने सेना की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे लोग आगे रहकर ना केवल हमारी रक्षा करते हैं बल्कि देश के सबसे अनुशासित और सम्मानित संगठन हैं. उन्होंने अंत में कहा- 'मैं एक बार फिर ईमानदारी और बिना शर्त के सेना और उनकी पत्नियों से माफी मांगती हूं.'
बता दें इससे पहले एकता कपूर ने कहा था कि उनकी टीम ने इस सीन को डिलीट कर दिया था. लेकिन सोशल मीडिया पर डराना और रेप की धमकियां देना बेहद शर्मनाक थी.
ADVERTISEMENT