विशाखापट्टनम गैस लीक: अमित शाह ने घटना दुख पर जताया, कहा- स्थिति पर है नजर


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में रसायनिक संयंत्र से गैस रिसाव को परेशान करने वाला बताया है. साथ ही कहा कि  केंद्र सरकार स्थिति पर पैनी निगाह रखी हुई है. शाह ने कहा कि वह विशाखापट्टनम के लोगों के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. गृह मंत्री ने ट्वीट किया, " विशाखापट्टनम की घटना परेशान करने वाली है. एनडीएमए के अफसरों और संबंधित अधिकारियों से बात की है. हम निरंतर स्थिति पर नजर रख रहे हैं."केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव से बात की है और पुलिस महानिदेशक को हालात का जायजा लेने का निर्देश दिया है. रेड्डी ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों को पीड़ितों को जरूरी मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.


उन्होंने यहां कहा, " मैं स्थिति पर लगातार नजर रख रहा हूं. विशाखापट्टनम में अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण घटना से सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं."विशाखापट्टनम के गोलापत्तनम में स्थित एलजी पॉलिमर्स रसायनिक संयंत्र से हुए गैस रिसाव के कारण एक बच्चे समेत 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 100 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वेंकटपुरम गांव में लगी इस फैक्ट्री में गैस रिसाव के बाद अफरा तफरी मच गई है. गैस लीकेज होने से पूरे शहर में तनाव का माहौल है. प्रशासन ने आसपास के गांवों का खाली करा दिया है. एलजी पॉलिमर कंपनी के तीन किलोमीटर के दायरे में गैस रिसाव का असर देखा जा रहा है. इसमें एक से डेढ़ किलोमीटर में बहुज ज्यादा असर हुआ है.

ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post