प्रियंका गांधी का केंद्र सरकार पर हमला, ट्वीट कर लिखा- सरकारी महकमा सबसे सौ-सौ रुपए PM केयर के लिए वसूल रहा है


कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के दूसरे चरण 3 मई को खत्म होने से पहले शुक्रवार की शाम को तीसरे चरण का ऐलान कर दिया है. तीसरे चरण का लॉकडाउन दो सप्ताह के लिए बढ़ाया गया है. यानी 4 मई से 17 मई तक लॉकडाउन रहेगा. देश के विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूर व छात्रों की संख्या काफी ज्यादा है. कई राज्यों में प्रवासियों को खाने समेत तमाम तरह की दिक्कतें हो रही हैं. हालांकि हर राज्य सरकारों का दावा है कि वह मजदूरों को खाना व रहने की जगह उपलब्ध करा रहे हैं.

ऐसे में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा यूपी सरकार पर निशाना साधा है. भदोही में कोविड-19 के लिए सरकारी महकमा द्वारा पीएम केयर में सौ सौ रुपए फंड जुटाने को लेकर उन्होंने हमला किया है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट के जरिए लिखा, ''एक सुझाव: जब जनता त्राहिमाम कर रही है. राशन, पानी, नकदी की किल्लत है. और सरकारी महकमा सबसे सौ-सौ रुपए पीएम केयर के लिए वसूल रहा है. तब हर नजरिए से उचित रहेगा कि पीएम केयर की सरकारी ऑडिट भी हो?''केंद्र सरकार पर भी हमला करते हुए आगे लिखा, ''देश से भाग चुके बैंक चोरों के 68,000 करोड़ माफ हुए उसका हिसाब होना चाहिए. संकट के समय जनता के सामने पारदर्शिता महत्वपूर्ण है. इसमें दोनों जनता और सरकार की भलाई है.''
Previous Post Next Post