नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा सचिव प्रीति सूदन ने शुक्रवार को सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर एक महत्वपूर्ण सूचना दी ही। इसमें इन राज्यों के अंतर्गत आने वाले उन जिलों के बारे में बताया गया है जिनका वर्गीकरण रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन के तहत हुआ है। स्वास्थ्य सचिव ने लिखा कि नॉवेल कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वाले लोगों के आकड़े मे इजाफा हुआ है और इसके अनुसार अब फिर से सभी जिलों को वर्गीकृत किया गय .स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन द्वारा लिखित सूचना में कहा गया है कि देश में रेड जोन के तहत 130 जिले, ऑरेंज जोन के तहत 284 जिले और ग्रीन जोन के तहत 319 जिलों को रखा गया है।
हर सप्ताह इसका आकलन किया जाएगा और संक्रमित मामलों के अनुसार जोन में बदलाव होगा। स्वास्थ्य सचिव ने कहा, ग्रीन जोन के अंतर्गत उन्हीं जिलों की गिनती की जा रही है जहां अब संक्रमण का कोई मामला नहीं है। इसके तहत आने वाले जिले के पिछले 21 दिनों का रिकार्ड चेक किया जाता है।