हर 10 लाख की आबादी पर 2300 टेस्ट कर रही है दिल्ली सरकार


नई दिल्ली  : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुक्रवार को दावा किया कि वर्तमान में दिल्ली के अंदर हर 10 लाख की आबादी पर 2300 टेस्ट कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना के टेस्ट ज्यादा होने से ऐसा लगता है कि दिल्ली में मामले बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन अब तक 1100 लोग ठीक भी हो चुके हैं।अन्य राज्यों की तुलना में दिल्ली में मृत्युदर कमअरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 59 है जो अन्य देश या अन्य राज्यों के मुकाबले बहुत कम है। देश का औसत 500 है।दिल्ली में प्लाज्मा का ट्रायल सफल इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि अच्छी खबर यह है कि लोकनायक अस्पताल के अंदर जो प्लाज्मा का ट्रायल किय्या था। पहला मरीज कल ठीक होकर अपने घर चला गया है। मरीज काफी सीरियस था आईसीयू में था, लेकिन बृहस्पतिवार को ठीक होकर अपने घर चला गया। प्लाज्मा थेरेपी के नतीजे अच्छे मिल रहे हैं।

शुरुआत में केंद्र सरकार के बयानों की वजह से कंफ्यूजन हुआ। केंद्र सरकार ने केवल इतना कहा था कि जिन लोगों को केंद्र सरकार से मंजूरी है केवल वही प्लाज्मा का ट्रायल करेंगे। यही हम भी कह रहे हैं। जैसे नतीजे आ रहे हैं मैं आपके सामने रख रहा हूं। प्लाज्मा थेरेपी का ट्रायल शुरुआत में अच्छा नतीजा आ रहा है। प्लाज्मा ट्रायल जारी रहेगा। प्लाज्मा डोनेट करने वालों का तहे दिल से शुक्रिया।
Previous Post Next Post