कोलकाता: कोविड-19 से बचाव के मद्देनजर कोलकाता हवाई अड्डे पर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के साथ ही संपर्क-रहित यात्रा प्रक्रिया के तहत प्रबंध किए जा रहे हैं। हवाई अड्डे के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नए तैयारियों के मुताबिक इस तरह के संपर्क-रहित यात्रा प्रक्रिया के प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि हवाई अड्डे में प्रवेश करने से लेकर विमान पर पहुंचने तक यात्री किसी भी सतह के सपंर्क में कम से कम आएं। एनएससी बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक कौशिक भट्टाचार्य ने कहा, '' हमने पूरे अभियान को संपर्क रहित सुनिश्चित करने के लिए सभी उपयुक्त कदम उठाए हैं। इस संबंध में हम केंद्र की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करेंगे।''
हवाई अड्डा सूत्रों ने कहा कि बोर्डिंग पास लेने से लेकर सामान ले जाने तक सामाजिक दूरी के नियमों को कड़ाई से पालन किया जाएगा और कांउटर पर मौजूद कर्मियों से लगभग नहीं के बराबर संपर्क रहेगा।उन्होंने कहा कि थर्मल उपकरण के जरिए दूर से ही यात्रियों के तापमान की जांच की जाएगी और अनिवार्य सुरक्षा जांच के दौरान भी यात्रियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच उचित दूरी बरकरार रखी जाएगी। गौरतलब है कि एअर इंडिया ने 'वंदे भारत अभियान' के दूसरे चरण के तहत 149 वतन वापसी की उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू की है जोकि 16 मई से 31 देश में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाएंगी।
ADVERTISEMENT