कोरोना वायरस के चलते सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन लागू कर रखा है. ऐसे में कई लोगों के सामने आर्थिक संकट भी उत्पन्न हो गया है. दिल्ली और मुंबई से प्रवासी मजदूरों के पलायन की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. हालांकि अभी तक प्रवासी मजदूरों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. केंद्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए ट्रेनें भी चलाई हैं, लेकिन ये काफी साबित नहीं हो पाया.
अब ऐसे ही व्यक्ति की मदद के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आगे आए हैं. ये व्यक्ति यातायात सेवाएं बंद होने के कारण मुंबई में है. यूजर ने ट्विटर पर सोनू सूद से मदद भी मांगी है. यूजर ने लिखा, 'सोनू सूद सर मैं स्टूडेंट हूं और मैं ठाणे में अटक गया हूं. कोई मेरी मदद नहीं कर रहा. मेरी मां बहुत बीमार है. उन्हें मेरी चिंता भी हो रही है. मुझे यूपी के गोरखपुर जाना है. आप मेरी आखिरी मदद की उम्मीद हो, प्लीज़ मेरी मदद कीजिए.'
स्टूडेंट के मदद मांगने के बाद सोनू सूद तुरंत आगे आए हैं. सोनू सूद ने इस पर ट्वीट किया, 'अपनी मां को बता दो कि तुम जल्द ही उनसे मिलोगे.'
Tell your mom you are seeing her soon ❣️ https://t.co/DlC4lubhc0— sonu sood (@SonuSood) May 18, 2020
सोनू सूद ने इससे पहले प्रवासी मजदूरों के लिए बस का भी इंतजाम किया था. इसमें प्रवासी मजदूरों को वापस उनके घर भेजा गया था. सोनू सूद के इस कदम की फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने तारीफ की थी. सोनू सूद ने कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में अपने होटल को भी स्वास्थ्य कर्मियों के लिए दिया था. अब उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं.
ADVERTISEMENT