एम्स डायरेक्टर बोले- कोरोना के साथ ही जीना होगा, जून में आएंगे सबसे ज्यादा केस


देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि जून के महीने में कोरोना वायरस के मामले सबसे ज्यादा होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का फायदा मिला है और लॉकडाउन में कोरोना के केस ज्यादा नहीं बढ़े.

एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने आजतक से खास बातचीत में कहा, 'जिस तरीके से ट्रेंड दिख रहा है, कोरोना के केस जून में पीक पर होंगे. डॉक्टर गुलेरिया का कहना है कि लॉकडाउन का फायदा जरूर मिला है. लॉकडाउन की वजह से ही मामले ज्यादा नहीं बढ़ पाए.'

डॉक्टर गुलेरिया ने कहा, 'कब तक कोरोना के मामले चलेंगे, कितना लंबा यह चलेगा, यह अभी से नहीं कह सकते. लेकिन इतना जरूर है जब पीक पर कोई चीज होती है तो वहीं से वह डाउन होनी शुरू होती है. अब उम्मीद यही करते हैं कि जून में जब पीक पर होगा, उसके बाद मामले धीरे-धीरे डाउन होना शुरू होंगे.

ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post