कर्ज लेकर बाटा राहत सामग्री


युवा शक्ति ब्यूरो    
----------------
पटना: भाजयुमो के मीडिया प्रभारी सूरज पांडेय ने बताया की भाजपा महनार विधानसभा प्रभारी  कुमार राघवेंद्र ने कर्ज लेकर आज  डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों के बीच सूखा राशन सामग्री बाटी। कुमार राघवेंद्र ने आज के कार्यक्रम के बारे में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी   ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया था कि वो  सुनिश्चित करें की कोई भी व्यक्ति समाज में न भूखा रहे न भूखा सोए। इसी संकल्प को प्रेरणा मानकर वह लगातार पांचवी बार राहत सामग्री बांट रहे हैं। एक प्रश्न के जवाब में कुमार राघवेंद्र ने कहा कि जरूरतमंदों को तक राशन पहुंचाने के लिए वह बैंक से ऋण भी मांग चुके हैं परंतु बैंकों ने सकारात्मक रुख नहीं दिखाया अतः अपने आसपास के लोगों से ही कर्ज एवं मित्रों से सहयोग लेकर जरूरतमंदों की जरूरत पूरा करते रहेंगे ।उन्होंने यह भी कहा कि जब-जब राष्ट्र एवं समाज पर विपदा आई है भारत के समस्त नागरिक एकजुट होकर समस्या का सामना किया है ।आज भी जरूरत है कि जो व्यक्ति सक्षम है वह आगे आकर निर्धन गरीब और लाचार लोगों की अपनी क्षमता के हिसाब से मदद करें ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उनके सभी फैसले राष्ट्र हित में हैं और इस विपदा में उन्होंने गरीबों की मदद किसी मसीहा की तरह की है  परंतु इसका यह मतलब नहीं कि हम अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही से मुंह मोड़ ले। आज वक्त है दृढ़ संकल्पित होकर समाज को एकजुट कर उनकी जरूरतों को पूरा किया जाए। लॉकडाउन बढ़ाने के सवाल पर कुमार राघवेंद्र  ने कहा कि यह निर्णय सरकार को लेना है परंतु तिथि आगे बढ़ती है तो हम सब मिलकर सहयोग एवं सहायता की इस प्रक्रिया को आगे भी जारी रखेंगे उन्होंने आशा व्यक्त की जल्द ही हम सब मिलकर कोरोना जैसी महामारी पर विजय प्राप्त कर राष्ट्र को पुनः तरक्की के रास्ते पर ले आएंगे और वह दिन दूर नहीं जब पूरा हमारा देश विश्व गुरु के रूप में स्थापित होगा।

ADVERTISEMENT

Previous Post Next Post