LIVE CoronaVirus Bihar Update: विस्‍फोटक हुए कोरोना के आंकड़े, 21 मौतों के साथ अब तक मिले 3565 मरीज


बिहार में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 206 नए मामलों के साथ 3565 हो गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 102 संक्रमित कोरोना के चंगुल से बाहर आए हैं। शनिवार को मधेपुरा में कोरोना से एक की मौत के साथ इस महामारी से प्रदेश में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 102 कोरोना संक्रमित इस बीमारी से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 1311 हो गई है। वहीं शनिवार को मधेपुरा जिले में कोरोना से एक और मौत हुई है। राज्य में 3565 संक्रमितों में अकेले प्रवासियों की संख्या 2433 है।

ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post