बुजुर्गों की मदद को अब विधाननगर पुलिस का "सहायक यान"


---6291606161 नंबर पर संपर्क करने पर मिलेगी सेवा
---किराने के सामान, दवाइयां व अन्य जरूरी वस्तुएं खरीदने के लिए भी उपलब्ध होगा वाहन

युवा शक्ति टीम 
-
कोलकाता : जन सेवा खासकर बुजुर्गों की सेवा के लिए विधाननगर पुलिस ने मिसाल कायम किया है। लॉकडाउन के दौरान विधाननगर पुलिस के अधिकारी एवं कर्मी बुजुर्गों तक हर आवश्यक सामग्री पहुंचा रहे हैं। अब संकटकाल में विधाननगर पुलिस ने अपने क्षेत्र के वृद्ध और दिव्यांग व्यक्तियों की मदद के लिए विशेष पहल करते हुए सहायक- यान सेवा शुरू की है। यह सेवा निशुल्क दी जाएगी। इसके तहत 7 वाहन चौबीस घंटे बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को उनके गंतव्य तक पहुंचने और वापस घर लाने के लिए तैयार हैं। धृतिमान, डीसी ट्रैफिक, विधाननगर ने बताया कि "सहायक यान"  किराने के सामान, दवाइयां या ऐसी अन्य आपातकालीन वस्तुएं खरीदने के लिए भी लोगों की मदद करेगा। 6291606161 पर संपर्क कर इस सेवा का लाभ लिया जा सकता है। वाहनों को सीएसआर गतिविधि के हिस्से के रूप में महिंद्रा समूह द्वारा प्रदान किया गया है। 

उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन में बुजुर्गों एवं डिव्यांगों की सहायता के लिए विधाननगर पुलिस की तरफ से विशेष पहल की जा रही है। पुलिस कमिश्नर एलएन मीणा के नेतृत्व में टीम हर गली, मुल्ले पहुंच कर समाज के वृद्ध जनों की मदद कर रही है। इस तरह की सेवा के लिए अमेरिका के टेक्सास पुलिस की तरफ से सीपी एलएन मीणा को मेल भेजकर उनकी सराहना भी की गई है। विधाननगर पुलिस इस वक्त हर जरूरतमंद की मदद के लिए तत्पर है। इसके साथ ही विधाननगर पुलिस ने मोबाइल आई चेकिंग यूनिट द्वारा   76 पीड़ितों की जांच की। ये लोग आंख संबंधित समस्याओं से पीड़ित थे। चक्षु परीक्षण के बाद लोगों की भोजन भी दिया गया।
Previous Post Next Post