कोरोना पॉजिटि‍व केस निकलने के बाद विक्की कौशल की बिल्ड‍िंग सील, रहते हैं ये फिल्म स्टार्स


कोरोना वायरस का प्रकोप अन्य राज्यों के मुकाबले महाराष्ट्र में काफी ज्यादा है. हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर करीम मोरानी और उनकी बेट‍ियों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जुहू स्थ‍ित उनका अपार्टमेंट सील कर दिया गया था. अब एक्टर विक्की कौशल की बिल्ड‍िंग में भी एक शख्स के कोरोना पॉजिटिव निकलने की खबर आई है. केस सामने आने के बाद विक्की कौशल की बिल्ड‍िंग ओबेरॉय स्प्र‍िंग्स के कुछ हिस्से को सील कर दिया गया है.

विक्की कौशल की यह बिल्ड‍िंग ओबेरॉय स्प्र‍िंग्स अंधेरी वेस्ट में है. बृहन्मुंबई म्युनिस‍िपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) के मुताबिक अंधेरी वेस्ट में स्थ‍ित ओबेरॉय स्प्र‍िंग्स कंटेनमेंट जोन है. गौर करने वाली बात ये है कि ओबेरॉय स्प्र‍िंग्स में सिर्फ विक्की कौशल ही नहीं बल्क‍ि अन्य फिल्मी सितारे भी रहते हैं. ऐसे में यह चिंता की बात है क्योंकि देखा जाए तो ओबेरॉय स्प्र‍िंग्स सेलिब्रिटीज हब भी है.

बिल्ड‍िंग में रहते हैं ये स्टार्स

रिपोर्ट के मुताबिक इस बिल्ड‍िंग में विक्की कौशल के अलावा चित्रांगदा सिंह, राजकुमार राव, पत्रलेखा, राहुल देव, मुग्धा गोडसे, सिंगर सपना मुखर्जी, कृष्णा अभ‍िषेक, कश्मीरा शाह, नील नितिन मुकेश, डायरेक्टर आनंद एल राय, विपुल शाह, प्रभु देवा, फिल्ममेकर-कोरियोग्राफर अहमद खान, अर्जन बाजवा, टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना का भी ठ‍िकाना है.

बता दें फिल्म इंडस्ट्री में अब तक सबसे पहला कोरोना पॉजिटिव केस सिंगर कन‍िका कपूर का आया था. उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया था. उनके बाद प्रोड्यूसर करीम मोरानी और उनकी दोनों बेट‍ियों का भी कोरोना टेस्ट पॉजिट‍िव आया था. दोनों ही केस अलग थे. अब ये चारों सेलेब कोरोना को मात देकर घर वापस लौट चुके हैं.



Previous Post Next Post