कोरोना महामारी के कारण इस साल होने वाली अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई है. अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने 23 जून से शुरू होने वाली यात्रा को रद्द कर दिया है. जम्मू में राजभवन में बुधवार को हुई अहम बैठक में लेफ्टिनेंट गवर्नर गिरीशचंद्र मुर्मू ने यह फैसला लिया है. उपराज्यपाल श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष गिरीशचंद्र मुर्मू की अध्यक्षता में बैठक हुई. उपराज्यपाल ने कहा कि कश्मीर घाटी में 77 रेड जोन हैं, जहां से यात्रा के मार्ग हैं. इस महामारी के कारण लंगर की स्थापना, चिकित्सा सुविधा, शिविर की स्थापना, सामग्री जुटाना संभव नहीं है.
इस साल नहीं होगी अमरनाथ यात्रा, कोरोना के चलते लिया गया फैसला
DIGITAL DESK
0