Coronavirus के बाद चीन में हंता वायरस से हड़कंप, 1 की मौत तो 32 की हो रही जांच


दुनिया भर में कोहराम मचा रहे चीन से शुरू हुए कोरोना के बाद अब एक नया वायरस सामने आया है. चीन से ही नया जानलेवा वायरस हंता के फैलने की खबर है. इस वायरस की वजह से चीन में एक आदमी की मौत हो गई है. वहीं 32 लोगों की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि अभी तक कोरोना का कोई इलाज नहीं है और इसकी वजह से दुनियाभर में 16 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

चीन के सराकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने इस खबर को जारी किया है. ग्लोबल टाइम्स के ट्वीट के मुताबिक वह काम कर के अपने घर शाडोंग जा रहा था. इस दौरान वह बस में सवार था. इस व्यक्ति को हंता वायरस से पॉजिटिव पाया गया था. उस बस में मौजूद अन्य 32 लोगों को भी हंता वायरस की जांच के लिए भेजा गया है. कोरोना से मचे कोहराम के इस आपातकाल के दौर में ग्लोबल टाइम्स के इस ट्ववीट के बाद सोशल मीडिया में हड़कंप मच गया है. लोग आशंका जता रहे हैं कि यह कहीं कोरोना के तरह न फैलने लगे और पूरी दुनिया में कोहराम न मचा दे.
Previous Post Next Post