अंचलाधिकारी के फटकार पर दिया चावल ,पीडीएस दुकानदार की मनमानी से ग्रामीण परेशान:


दुमका संवाददाता: वैश्विक महामारी के दौरान भी जामा में पीडीएस दुकानदारों के द्वारा मनमानी करने का मामला प्रकाश में आया है। सरसाबाद के बाद नावाडीह पंचायत के कुरमटांड और जंगला के ग्रामीण अब गोलबंद हो कर डीलर के विरूद्ध मोर्चा खोल दिया है ग्रामीणों की सूचना  मिलने पर  सीओ जामा और थाना प्रभारी को कुरूमटांड और जंगला पहुंचे और ग्रामीणों के समस्या से अवगत हुए।लाभुक जान हेंब्रम ने विगत पांच माह से अनाज नहीं देने का आरोप ग्रुप की अध्यक्षता फुलमुनी टुडू पर लगाया।अपना राशन कार्ड भी दिखाया साथ ही दर्जनों लाभुकों ने अनाज कम देने की बात कहा और अनाज मांगने पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया ।

अंजू दास ने कहा कि एक माह का राशन किसी कारण वस नहीं लेने पर दूसरे महीना बीते माह का चावल नहीं दिया जाता है।ग्रामीणों के शिकायत सुनने के बाद जामा आंचल अधिकारी ने नाप टोल की बरखरा की जांच की साथ ही स्टोक पंजी का निरक्षण किया और डीलर फुल्मुनी टुडू को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि रविवार तक अनाज वितरण कर रिपोर्ट दो लहरवाही बरते जाने पर कार्यवाही करते हुए लाएशेंश रद कर दिया जाएगा।उपस्थिति लाभुकों में से मुन्ना बस्की , मनवेल हेंब्रम,सोम हेंब्रम,सुकुल मरांडी,आकाश हेंब्रम,,जानकी ,वीना देवी, एशिया देवी, आदि उपस्थित थे।
Previous Post Next Post