भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों भारतीय नागरिकों प्रशांत वैंदम और धारी लाल को काउंसलर ऐक्सेस देने के लिए कहा है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हमें उम्मीद है कि दोनों भारतीय नागरिकों का पाकिस्तान गलत फायदा नहीं उठाएगा। हमने पाकिस्तान सरकार से संपर्क कर तत्काल कांसुलर एक्सेस के लिए अनुरोध किया है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार दोनों भारतीयों की अचानक गिरफ्तारी कर ली गई. जबकि भारत ने पाकिस्तान को पहले ही सूचित कर दिया था कि वे अनजाने में बॉर्डर पार कर पाकिस्तान चले गए थे.