रामगढ़ के भुरकुंडा में रुई गोदाम में लगी भीषण आग, 10 लाख की संपत्ति खाक Ramgarh News


भुरकुंडा थाना अंतर्गत जवाहनगर पगला आश्रम के पास एक रूई गोदाम में भयंकर आग लग गई. घटना बुधवार देर रात्रि करीब 12 बजे की है. बताया जाता है  गोदाम में लगी आग को तीन दमकल गाड़ियों द्वारा दो घंटे की मशक्कत के बाद सुबह तीन बजे तक काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार  स्थानीय व्यवसायी टीपू खान की रूई गोदाम में रात में आग की लपटो को देख यहां अफरा-तफरी तफरी मच गई. तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दी गई.

व्यवसायी और प्रशासन की सूचना मिलने पर पहुंची झारखंड सरकार अग्नि‍शमन विभाग, जिंदल कंपनी और एनटीपीसी की तीन फायर ब्रिगेड गाडियां पहुंची और आग पर काबू पाने में लग गई. अगर समय रहते लोग आग को नहीं देखते तो बड़ी घटना घट सकती थी, क्योंकि यह रूई गोदाम रिहायशी इलाका में है. यहां आसपास काफी संख्या में घर और सैकड़ों की संख्या में लोग रहते हैं.

बताया जाता है कि आग लगने से दस लाख की संपत्ति जल कर खाक हो गई. आग लगने की घटना के पीछे शार्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस प्रशासन की मामले पर हर एक बिंदु पर जांच जारी है.

Previous Post Next Post