जब विकी कौशल के घर पहुंची लड़की और माता-पिता से कहने लगी कि विकी करते है ऑनलाइन चैटिंग!


फिल्म अभिनेता विकीकौशल ने अपने एक महिला फैन के अनुभव के बारे में बताया हैl एक महिला उनके घर पर यह कहकर चली आई कि विकी कौशल उनसे ऑनलाइन चैट कर रहे है।

विकी को बाद में इस बात का पता चला कि कोई उनकी फेक आईडी से उस महिला को झांसा दे रहा थाl

उन्होंने एक साक्षात्कार में मिड-डे को बताया कि जब वह अपने घर पर नहीं थे, तब यह महिला उनके घर आई थी और उसने विकी के माता-पिता से कहा कि वह उनसे फेसबुक के माध्यम से जानती है। उस समय विकी के माता-पिता को वहां कुछ गड़बड़ लगी क्योंकि वह जानते थे कि विकी सोशल मीडिया पर नहीं है।

इस बारे में बताते हुए विकी ने कहा, ‘क्या हुआ था कि फेसबुक पर मेरा एक फर्जी प्रोफाइल था, जिसके साथ लड़की चैट कर रही थी जोकि थोड़ी डरावनी बात है। इसलिए मुझे मेरे सोशल मीडिया अकाउंट पर ध्यान देना पड़ाl सभी नकली फेसबुक पेजों हटाना पड़ा और एक को वेरिफाइड करना पड़ाl उस लड़की को यह विश्वास नहीं हो रहा था कि वह जिससे बात कर रही थीं वह मैं नहीं थाl’

विकी ने आगे बताया कि इस घटना के अलावा उनके सभी फैन्स से इंटरएक्शन अच्छे रहे हैंl एक अभिनेता के रूप में विकी की लोकप्रियता इस साल की शुरुआत में ऊंचाइयों पर पहुंच गईl बॉक्स ऑफिस पर उनकी वॉर फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। यह फिल्म भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म थीl 
Previous Post Next Post