हैदराबाद-चेन्‍नई विमानों पर बम की झूठी अफवाह फैलाने वाला शख्‍स गिरफ्तार


हैदराबाद-चेन्‍नई के दो विमानों पर बम की झूठी अफवाह फैलाने वाले एक शख्‍स को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शख्‍स प्‍यार में धोखा खाने के बाद नशे में धुत हो राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा और दो विमानों में बम होने की झूठी खबर फैला दी।

शम्‍साबाद के डिप्‍टी कमिश्‍नर ऑफ पुलिस, प्रकाश रेड्डी ने बताया कि बम निरोधक दस्‍ते ने जब विमानों की छानबीन की तब पता चला की यह अफवाह फैलाने वाली कॉल थी।
पुलिस के अनुसार, नशे की हालत में केवी विश्‍वनाथन ट्रूजेट फ्लाइट 2T201 लेने को एयरपोर्ट आया था। उसने ट्रूजेट व इंडिगो फ्लाइट 6E-188 में बम होने की बात कहते हुए फोन कर दिया। पुलिस ने यह भी बताया कि विश्‍वनाथन के साथ प्रेम का कोई मामला है।

चेन्‍नई निवासी 24 वर्षीय शख्‍स हैदराबाद में ग्‍लोबलिंक डबल्‍यू डबल्‍यू इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का सेल्‍स एक्‍जीक्‍यूटिव है। राजीव गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट पुलिस ने नागरिक उड्डयन अधिनियम के तहत शख्‍स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Previous Post Next Post