तृणमूल की पार्टी बैठक में क्या कर रहे हैं प्रशांत किशोर?


लोकसभा चुनाव में पार्टी की खराब हार को लेकर पहले हुगली, फिर नदिया और अब पश्चिम मेदिनीपुर जिले के नेता व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ तृममूल सुप्रीमों ममता बनर्जी ने शुक्रवार दोपहर को ईएम बाईपास में स्थित तृणमूल भवन में एक बैठक की. इस बैठक में गौर करनेवाली बात यह थी कि सांसद अभिषेक बनर्जी के साथ राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी इसमें शामिल हुए.

वे इस बैठक में लगभग आधे घंटे तक रहे, हालांकि बैठक में उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से कोई वक्तव्य नहीं रखा. बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर इसके पहले दो बार राज्य सचिवालय नवान्न में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक कर चुके हैं. विधानसभा में भी उन्होंने गुरुवार को ममता बनर्जी व पार्टी नेताओं से मुलाकात की थी.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को तृणमूल भवन में बुलाये गये बैठक में चुनाव में खराब रिजल्ट पर ममता ने कई नेताओं को कड़ी फटकार लगाई. उन्हों‍ने कहा : पार्टी के नेता व कार्यकर्ता खुद का चेहरा आइनें में देखें, फिर आत्ममंथन कर खुद को सुधारें. वे पहले की तुलना में कितना अपने कर्तव्य से अलग हो गये हैं, उन्हें इसका पता चलेगा.
Previous Post Next Post