नरेंद्र मोदी के साथ ठोस चर्चा की उम्मीद: अमेरिका


वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत के साथ संबंधों को ‘‘महत्वपूर्ण’’ करार देते हुए कहा है कि अमेरिका अगले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान उनके साथ ‘‘अत्यंत ठोस’’ और ‘‘समग्र’’ चर्चा की उम्मीद कर रहा है। विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने यहां अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम अगले हफ्ते प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान अत्यंत ठोस एवं समग्र चर्चा की उम्मीद कर रहे हैं।’’

मोदी छह जून को तीन दिन की यात्रा पर वाशिंगटन पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री व्हाइट हाउस में सात जून को राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलेंगे और आठ जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। किर्बी ने कहा, ‘‘हम प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर आशान्वित हैं। अमेरिका-भारत के संबंध अत्यंत महत्वपूर्ण और जीवंत हैं।’’
Previous Post Next Post