पटना में भी दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, नीतीश कैबिनेट ने दी मंजूरी


पटना :  बिहार की राजधानी पटना में अब मेट्रो ट्रेन का सपना अगले पांच साल में साकार हो जाएगा। पटना मेट्रो परियोजना को बिहार मंत्रिपरिषद की मंगलवार को हुई बैठक में मंजूरी दी गई। इस परियोजना को वर्ष 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 51 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। मंत्रिपरिषद विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में पटना में मेट्रो रेल परियोजना को हरी झंडी मिल गई। इस परियोजना को 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस परियोजना में कुल 16,960 करोड़ रुपये लागत का अनुमान रखा गया है। बिहार के नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने बताया कि मंत्रिपरिषद की मंजूरी मिलने के बाद नगर विकास और आवास विभाग मेट्रो परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद निविदा निकालकर निर्माण कंपनी का नाम तय किया जाएगा।
Previous Post Next Post