नई दिल्ली : इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में गुरुवार को हुए सीरियल बम ब्लास्ट्स में कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। यह बम धमाका मध्य जकार्ता में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के पास हुआ है।
स्थानीय टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटनास्थल के पास अभी भी गोलीबारी जारी है।
जकार्ता पुलिस ने बताया है कि इस हमले में 10 से 14 हमलावरों के शामिल होने की आशंका है।
यह हमला जिस जगह पर हुआ है वहां पर कई देशों के राजनयिक कार्यालय हैं।