मिसाइल के जमाने में तीर-तीर किये जा रहे हो: लालू यादव


लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण का चुनाव संपन्न होने के साथ ही सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये नीतीश कुमार के नाम खुला पत्र लिखा है. अपने पत्र के माध्यम से लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते बिहार के लोगों को आगाह करते हुए जदयू के चुनाव चिह्न 'तीर' को घातक हथियार बताया है. लालू यादव ने अपनी पोस्ट में नीतीश कुमार को जनता की पीठ में छुरा घोंपने वाला बताया है. इसके साथ ही अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये लालू यादव ने बताया है कि किस तरह से राजद का लालटेन जदयू के तीर से बेहतर है. 

'सुनो छोटे भाई नीतीश, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तुम्हें आजकल उजालों से कुछ ज्यादा ही नफरत सी हो गई है. दिनभर लालू और उसकी लौ लालटेन-लालटेन का जाप करते रहते हो. तुम्हें पता है कि नहीं, लालटेन प्रकाश और रोशनी का पर्याय है. मोहब्बत और भाईचारे का प्रतीक है. गरीबों के जीवन से तिमिर हटाने का उपकरण है. हमने लालटेन के प्रकाश से गैरबराबरी, नफरत, अत्याचार और अन्याय का अंधेरा दूर भगाया है और भगाते रहेंगे. तुम्हारा चिह्न तीर तो हिंसा फैलाने वाला हथियार है. मार-काट व हिंसा का पर्याय और प्रतीक है.और हां जनता को लालटेन की ज़रूरत हर परिस्थिति में होती है.'

लालू यादव ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा है, 'प्रकाश तो दिए का भी होता है. लालटेन का भी होता है और बल्ब का भी होता है. बल्ब की रोशनी से तुम बेरोज़गारी, उत्पीड़न, घृणा, अत्याचार, अन्याय और असमानता का अंधेरा नहीं हटा सकते, इसके लिए मोहब्बत के साथ खुले दिल और दिमाग से दिया जलाना होता है. समानता, शांति, प्रेम और न्याय दिलाने के लिए खुद को दिया और बाती बनना पड़ता है. समझौतों को दरकिनार कर जातिवादी, मनुवादी और नफरती आंधियों से उलझते व जूझते हुए खुद को निरंतर जलाए रहना पड़ता है.'
Previous Post Next Post