RBI Monetary Policy: RBI ने Repo Rate में नहीं किया कोई बदलाव, महंगाई दर घटने का जताया अनुमान

Home-Car Loan सस्‍ता और होने के आसार फिर घट गए हैं क्‍योंकि RBI ने प्रमुख ब्याज दरों में एक बार फिर से कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समीक्षा की बैठक के बाद बताया कि रेपो रेट (Repo Rate) को 4 फीसदी पर बरकरार रखा है, साथ ही रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate) को 3.35 फीसदी पर बनाए रखा है। इस बीच, Sensex फिर 60 हजार अंक के ऊपर पहुंच गया है। Nifty 50 भी 17,896.70 अंक पर कारोबार कर रहा है।

महंगाई दर में आई कमी

शक्तिकांत दास ने कहा कि उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति जुलाई 2021 में 5.59 प्रतिशत से घटकर अगस्त 2021 में 5.3 प्रतिशत हो गई। महामारी के कारण प्रतिबंधों में ढील देने और क्षमता में सुधार के साथ आपूर्ति की स्थिति में सुधार हुआ। Consumption अब भी रिकवरी मोड में है, MPC पर ब्याज दरों में बदलाव या समायोजन के रुख को बदलने का कोई तत्काल दबाव नहीं है। इसलिए CPI Inflation अनुमान को 5.7 फीसद से घटाकर 5.3 फीसद कर दिया गया है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि फाइनेंशियल ईयर 2022 में CPI Inflation 5.3 फीसद रहने का अनुमान है। वहीं, 2022-23 के लिए उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक आधारित महंगाई दर 5.2 फीसद रहने की उम्‍मीद है।

Home-Car Loan सस्‍ता और होने के आसार फिर घट गए हैं क्‍योंकि RBI ने प्रमुख ब्याज दरों में एक बार फिर से कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समीक्षा की बैठक के बाद बताया कि रेपो रेट (Repo Rate) को 4 फीसदी पर बरकरार रखा है, साथ ही रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate) को 3.35 फीसदी पर बनाए रखा है। इस बीच, Sensex फिर 60 हजार अंक के ऊपर पहुंच गया है। Nifty 50 भी 17,896.70 अंक पर कारोबार कर रहा है।

महंगाई दर में आई कमी

शक्तिकांत दास ने कहा कि उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति जुलाई 2021 में 5.59 प्रतिशत से घटकर अगस्त 2021 में 5.3 प्रतिशत हो गई। महामारी के कारण प्रतिबंधों में ढील देने और क्षमता में सुधार के साथ आपूर्ति की स्थिति में सुधार हुआ। Consumption अब भी रिकवरी मोड में है, MPC पर ब्याज दरों में बदलाव या समायोजन के रुख को बदलने का कोई तत्काल दबाव नहीं है। इसलिए CPI Inflation अनुमान को 5.7 फीसद से घटाकर 5.3 फीसद कर दिया गया है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि फाइनेंशियल ईयर 2022 में CPI Inflation 5.3 फीसद रहने का अनुमान है। वहीं, 2022-23 के लिए उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक आधारित महंगाई दर 5.2 फीसद रहने की उम्‍मीद है।

आठवीं बार नहीं बढ़ाई दर

महामारी की पहली लहर के बीच 22 मई, 2020 को रेपो दर में 0.4 प्रतिशत कटौती के बाद से केंद्रीय बैंक ने पिछली आठ समीक्षाओं में नीतिगत दरों को यथावत रखा हुआ है। विशेषज्ञों ने कहा कि केंद्रीय बैंक ने लगातार आठवीं बार नीतिगत दरों पर यथास्थिति बनाए रखी है।

1 Comments

  1. Bet365 Casino & Promos 2021 - JTM Hub
    Full list www.jtmhub.com of Bet365 Casino & Promos · Up to £100 in Bet Credits 1xbet app for new customers at bet365. Min deposit £5. Bet Credits available https://septcasino.com/review/merit-casino/ for use upon settlement of https://jancasino.com/review/merit-casino/ bets to value of

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post