एक सप्ताह में हवाई अड्डे पर 6.12 करोड़ विदेशी मुद्रा के साथ 10 बांग्लादेशी गिरफ्तार

कोलकाता। दमदम हवाई अड्डे पर पिछले एक सप्ताह में 6.12 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा के साथ 10 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है। हवाई अड्डे की सुरक्षा में तैनात होने वाली केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसफ) की ओर से गुरुवार सुबह जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। बुधवार शाम भी दो बांग्लादेशी नागरिकों को अमेरिकी डॉलर के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनके नाम मनोयार और आसिफ है। दोनों बांग्लादेश के रहने वाले हैं और बिरयानी के पैकेट में अमेरिकी डॉलर छिपाकर ले जा रहे थे। दोनों के पास से 90 हजार अमेरिकी डॉलर बरामद किए गए हैं। 

बताया गया है कि बैंकॉक जाने के लिए दोनों दमदम हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। सिक्योरिटी जांच के दौरान इनके पास मौजूद बिरयानी के पैकेट से अमेरिकी डॉलर बरामद किए गए। मनोयार के पास से 60 हजार अमेरिकी डॉलर मिले जबकि आसिफ के पास से 30 हजार डॉलर मिले हैं। बिरयानी के छह पैकेट में मनोयार ने 60 हजार अमेरिकी डॉलर छिपाया था जबकि तीन पैकेट में आसिफ ने 30 हजार अमेरिकी डॉलर को छुपाकर रखा था। भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत करीब सात लाख रुपये है। इसके पहले मंगलवार को पांच करोड़ से अधिक मूल्य के अमेरिकी डॉलर के साथ सात बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया था। उसके पहले 6 अप्रैल को एक और बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया था जिसके पास 70 हजार अमेरिकी डॉलर बरामद हुए थे। उसका नाम आलम शाह है। सीआईएसफ की ओर से बताया गया है कि विगत सात दिनों के दौरान दमदम हवाई अड्डे से 9 लाख 09 हजार 300 अमेरिकी डॉलर बरामद हुए हैं। भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत 6.12 करोड़ रुपये है।

Post a Comment

Previous Post Next Post