लघु एवं मध्यम उद्योगों की सफलता में कंपनी सचिवों की भूमिका अहम: हुगली चैप्टर का वार्षिक सम्मेलन संपन्न

राष्ट्र के आर्थिक विकास में युवाओं और पेशेवरों का योगदान सर्वोपरि:सुधांशु शेखर

हावड़ा:भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) के हुगली चैप्टर द्वारा आज हावड़ा स्थित 'कोरल बगीचा' में 'वार्षिक सदस्य सम्मेलन' का भव्य सफल आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर 'युवा शक्ति' हिंदी दैनिक के प्रधान संपादक श्री सुधांशु शेखर जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

प्रधान संपादक ने युवाओं में भरा जोश

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण श्री सुधांशु शेखर जी रहे, जिन्हें विशेष अतिथि के रूप में संस्थान द्वारा आमंत्रित किया गया था। अपने ओजस्वी संबोधन में उन्होंने उपस्थित युवाओं और भावी कंपनी सचिवों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति ही देश की असली पूंजी है। उनके प्रेरक वक्तव्य और प्रभावशाली विचारों ने उपस्थित युवाओं में नया जोश और उत्साह भर दिया।

उन्होंने युवाओं को ईमानदारी और कड़ी मेहनत के साथ राष्ट्र सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों पर विशेष चर्चा

आज संपन्न हुए इस सम्मेलन में लगभग 150 से अधिक सदस्यों और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विशेषज्ञों ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के विस्तार तथा उनके बाजार में प्रवेश की संभावनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। 'स्थानीय से वैश्विक' के संकल्प को सिद्ध करने में कंपनी सचिवों की अनिवार्य भूमिका पर भी गहन मंथन किया गया।


हुगली चैप्टर की गौरवशाली उपलब्धियाँ

हुगली चैप्टर के अध्यक्ष सीएस चंदन गुप्ता ने कार्यक्रम का कुशल नेतृत्व किया। उन्होंने बताया कि यह चैप्टर वर्तमान में 'स्वर्ण श्रेणी' (गोल्ड कैटेगरी) का दर्जा रखता है, जिससे 400 से अधिक अनुभवी सदस्य और 2500 के करीब विद्यार्थी जुड़े हुए हैं। उन्होंने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए संस्थान की भविष्य की योजनाओं को साझा किया।

सफलता का नया संकल्प

​समारोह के समापन सत्र में अनुशासन और बौद्धिक गरिमा का अद्भुत संगम देखने को मिला। मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान संपादक सुधांशु शेखर  का मार्गदर्शन पूरे सम्मेलन के लिए मील का पत्थर साबित हुआ, जिसने इस वार्षिक आयोजन को न केवल यादगार बनाया बल्कि उपस्थित जनों को भविष्य के लिए एक नई दृष्टि भी प्रदान की। कार्यक्रम के अंतिम चरण में हुगली चैप्टर के अध्यक्ष सीएस चंदन गुप्ता ने मुख्य अतिथि के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया और राष्ट्रगान के साथ इस गौरवमयी सभा का समापन हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post