बिहार राज्य के 38 जिलों में कोहरा और कोल्ड डे का अलर्ट


पटना: बिहार में नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और शीतलहर के साथ हुई है। ठिठुरन भरी ठंड ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने शुक्रवार को राज्य के 38 जिलों में कोहरा और कोल्ड-डे (शीत दिवस) को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, 05 जनवरी तक ठंड से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। आने वाले दिनों में कई जिलों में न्यूनतम तापमान 02 से 03 डिग्री सेल्सियस तक और गिर सकता है। पूरे जनवरी माह के लिए जारी पूर्वानुमान में पश्चिमी और पूर्वी चंपारण से लेकर गया, औरंगाबाद, नवादा और जहानाबाद तक लगातार शीतलहर बने रहने की संभावना जताई गई है।

दक्षिण बिहार में सर्द पछुआ हवाओं के चलने से ठंड का असर और भी तेज हो गया है। गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे कनकनी बढ़ गई। राज्य के 20 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। हालांकि, अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी से दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में दिन के समय हल्की राहत महसूस की गई, लेकिन उत्तर बिहार के जिलों में दिनभर घना कोहरा छाया रहा और धूप आंख-मिचौली खेलती नजर आई।

मौसम विभाग के मुताबिक, छपरा और मधुबनी भीषण शीत दिवस की चपेट में रहे, जबकि भागलपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर शीत दिवस से जूझते दिखे। वहीं जहानाबाद, बेगूसराय, भागलपुर और खगड़िया में हालात और भी गंभीर रहे, जहां घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 10 मीटर से भी कम दर्ज की गई।

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, भागलपुर में दृश्यता मात्र 20 मीटर तक सिमट गई, जबकि सिवान के जीरादेई में राज्य का सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। ठंड और कोहरे के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी असर पड़ा है, वहीं लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेने को मजबूर हैं।

मौसम विभाग ने लोगों को बेहद जरूरी न होने पर सुबह और देर रात घर से बाहर न निकलने, बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखने तथा ठंड से बचाव के सभी आवश्यक उपाय अपनाने की सलाह दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post