दक्षिण बंगाल में गिरा तापमान, उत्तरी हवा के असर से बढ़ी ठंड


कोलकाता: बंगाल में ठंड की शिद्दत बढ़ने लगी है। राज्य के शांति निकेतन में इस मौसम में पहली बार रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया । अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार शनिवार देर रात शांति निकेतन का न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इस दिन शांति निकेतन के अलावा राज्य में केवल दार्जिलिंग ही ऐसा स्थान रहा जहां रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज हुआ। समुद्र तल से दो हजार मीटर से अधिक ऊंचाई पर बसे दार्जिलिंग में तापमान कुछ दिन पहले से ही सिंगल डिजिट में बना हुआ है, लेकिन दक्षिण बंगाल के किसी स्थान पर तापमान का इतना गिरना इस वर्ष पहली बार हुआ है।

बंगोपसागर के ऊपर से निम्न दबाव का प्रभाव कम होने के बाद उत्तर पूर्व दिशा से आने वाली ठंडी और सूखी हवा के प्रवेश में तेजी आई है। इसी वजह से गंगा पार पश्चिम बंगाल में शीत का असर महसूस होना शुरू हो गया है। हालांकि दिसंबर की ठंड का अहसास अभी कोलकाता तथा आसपास के इलाकों में उतना तीव्र नहीं हुआ है। राज्य के पश्चिमी जिलों जैसे बांधवगढ़, बीरभूम, पुरुलिया, पश्चिम बर्धमान और पश्चिम मेदिनीपुर की पथरीली और रुखी प्रकृति के कारण यहां ठंड की तीव्रता अधिक महसूस की जा रही है। इसके प्रभाव से शांति निकेतन के साथ बांधवगढ़ का तापमान 11.2, पुरुलिया का 11.4, पानागढ़ का 11.9 और कांथी का 12 दर्ज किया गया। दक्षिण बंगाल में समतल क्षेत्रों में भी तापमान में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई और कल्याणी का तापमान 11.4 दर्ज हुआ।

मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में दिन का तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान लगभग 15 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा, जबकि राज्य के पश्चिमी जिलों में तापमान में और गिरावट का अनुमान है। उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली ठंडी और सूखी हवाओं के कारण उत्तर तथा मध्य भारत के कई इलाकों में शीतलहर की स्थिति बन चुकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post