एसआईआर अभियान में जबरदस्त रफ्तार: पश्चिम बंगाल में पांच दिनों में वितरित हुए 4.17 करोड़ से अधिक एन्यूमरेशन फॉर्म


कोलकाता: पश्चिम बंगाल में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान ने शनिवार रात तक नई उपलब्धि दर्ज की है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, शनिवार रात 8:00 बजे तक पूरे राज्य में 4.17 करोड़ से अधिक एन्यूमरेशन फॉर्म घर-घर जाकर वितरित किए जा चुके हैं। यह आंकड़ा शुक्रवार रात तक के 3.04 करोड़ वितरण से एक दिन में 1.13 करोड़ फॉर्म की अभूतपूर्व बढ़ोतरी दर्शाता है।

अधिकारियों के मुताबिक, राज्य के सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में तैनात लगभग 80 हजार 681 बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) मतदाताओं के घरों तक पहुंचकर फॉर्म की दो प्रतियां वितरित कर रहे हैं। इनमें से एक प्रति मतदाता के पास सुरक्षित रखी जा रही है, जबकि दूसरी निर्वाचन आयोग के अभिलेख हेतु जमा की जाएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में वितरण की रफ्तार में भारी वृद्धि दर्ज हुई है। अभियान के चौथे दिन तक जहां 3.04 करोड़ फॉर्म बांटे गए थे, वहीं शनिवार रात तक यह आंकड़ा 4.17 करोड़ को पार कर गया। आयोग का कहना है कि यह तेजी बीएलओ नेटवर्क की सक्रियता और स्थानीय प्रशासन के प्रभावी समन्वय का परिणाम है।

अधिकारियों के अनुसार, वर्ष 2002 के बाद पहली बार पश्चिम बंगाल में इस स्तर का व्यापक मतदाता सूची पुनरीक्षण किया जा रहा है। लगभग 23 वर्षों बाद हो रहे इस अभियान में प्रत्येक विवरण की गहन जांच और सत्यापन किया जा रहा है ताकि मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटि-मुक्त बनाया जा सके।

इस बीच, कुछ जिलों से बीएलओ और राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर हमलों की छिटपुट घटनाएं भी सामने आई हैं। निर्वाचन आयोग ने इन घटनाओं पर गंभीर संज्ञान लेते हुए संबंधित जिला प्रशासन से तत्काल रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की हिंसा या बाधा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक पात्र नागरिक तक प्रपत्र सुरक्षित रूप से पहुंचे।

सूत्रों के अनुसार, अभियान के पहले चरण में लक्ष्य हासिल करने के लिए अतिरिक्त पर्यवेक्षकों की तैनाती भी की जा रही है। एसआईआर अभियान 09 दिसम्बर तक जारी रहेगा और इसके बाद प्राप्त आंकड़ों का सत्यापन कर अंतिम मतदाता सूची जनवरी 2026 में प्रकाशित की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post