सामुदायिक आयोजनों की रूपरेखा पर सशक्त प्रस्तुति


सरोवर वॉकर्स एंड टोकर्स की टीम, अध्यक्ष परमेश्वरलाल भारेच, उप-अध्यक्ष रमेश कुमार सोवासारिया के साथ और सदस्यों में: ओ पी कानोड़िया, मुकेश पारेख, डी सी अग्रवाल, देबज्योति देब, आर आर अग्रवाल, एस एस जैन, ओ पी झुनझुनवाला, आर के नाथ, संदीप मंडल, डी के गुप्ता, पी एन गुप्ता, बिमान दास, दीपक हिम्मतरामका और मानवेंद्र शर्मा ने कुछ विशेष अतिथियों के साथ इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

​इस मौके पर, सबसे तेजी से बढ़ते हिंदी सनातनी आधारित समाचार पत्र 'युवा शक्ति हिंदी दैनिक अखबार' के मुख्य संपादक सुधांशु शेखर से सभी को परिचित कराया गया। सुधांशु जी और रमेश कुमार सोभासारिया जी ने सभी सदस्यों को अखबार की प्रतियां वितरित की और सुधांशु जी ने 'युवा शक्ति हिंदी दैनिक अखबार' के आगामी डिजिटल विस्तार और विभिन्न सामुदायिक आयोजनों की रूपरेखा पर एक सशक्त प्रस्तुति दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post