- बाल कैंसर के प्रति जागरूकता पैदा करने की पहल
- प्रति वर्ष लगभग 75,000 बच्चे होते हैं कैंसर पीड़ित
- 7 दिसंबर को होगा 'फंडरेज़िंग कार्यक्रम'
- 'युवा शक्ति' दैनिक बना कार्यक्रम का मीडिया पार्टनर
युवा शक्ति न्यूज
कोलकाता. लायंस क्लब ऑफ़ कोलकाता ग्रैंड (जिला 322बी1) ने बाल कैंसर (चाइल्डहुड कैंसर) से पीड़ित बच्चों की सहायता और इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए फंडरेज़िंग कार्यक्रम 'प्रितम लायनाथन 2.0' की घोषणा की है. इस महत्वपूर्ण आयोजन की विस्तृत रूपरेखा साझा करने के लिए क्लब ने बुधवार, 26 नवंबर को कोलकाता प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता आयोजित की.
क्लब के सदस्यों ने बताया कि यह कार्यक्रम 7 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य समुदाय को एकजुट करके, बाल कैंसर से जूझ रहे बच्चों को सपोर्ट और देखभाल प्रदान करना है. प्रेस मीट के दौरान मंच पर लायंस क्लब के प्रमुख अधिकारी और विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इनमें क्लब के अध्यक्ष (प्रेसिडेंट) लायन अजीत बैद, 'प्रितम लायनाथन 2.0' की चेयरपर्सन लायन नीतू बैद, सचिव (सेक्रेटरी) एवं इवेंट समन्वयक लायन सुशील सोनी और कोषाध्यक्ष (ट्रेजरर) लायन गिरीराज चांदक शामिल थे. इनके अलावा, विशिष्ट अतिथि के रूप में आदिल राय डे-कम-नाइट स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रूना चटर्जी भी मौजूद थीं.
रहेगी कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
क्लब ने घोषणा की कि 7 दिसंबर के मुख्य इवेंट में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति होगी. इनमें लायंस अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष लायन ए.पी. सिंह और लायंस अंतर्राष्ट्रीय बोर्ड सदस्य मनोनीत लायन संगीता जटिया मुख्य अतिथि होंगी. कार्यक्रम के संरक्षक (पैट्रन) रास बिहारी निर्वाचन क्षेत्र के विधायक देबाशीष कुमार होंगे. सम्मानित अतिथियों में जिला 322बी1 की जिला राज्यपाल लायन मंजू चमड़िया और प्रथम उपाध्यक्ष जिला गवर्नर लायन प्रमिल रुंगटा शामिल हैं. 'प्रितम लायनाथन 2.0' का मुख्य मकसद 'इन ऐड ऑफ़ चिल्ड्रन सफरिंग फ्रॉम चाइल्डहुड कैंसर' है. प्रेस वार्ता में इस बात पर जोर दिया गया कि भारत में प्रति वर्ष लगभग 75,000 बच्चों में कैंसर का डायग्नोसिस होता है और रोग के शीघ्र पता लगने के प्रति तागरुकता पैदा करना कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य है.
इस सामाजिक इवेंट को कई प्रमुख प्रायोजकों का सहयोग मिला है. प्रितम इलेक्ट्रिकल्स टाइटल स्पॉन्सर है, जबकि एसेंस ट्रांसमीडिया और डिकोड्रीम्स को-स्पॉन्सर हैं. सहयोगी प्रायोजकों में सेठी डायग्नोस्टिक्स, अमिए, लायंस क्लब ऑफ़ कलकत्ता चेतना, निर्मल वायर्स और थिंक टैंक कलकत्ता ग्रेटर विद्या मंदिर शामिल हैं. प्रेस वार्ता के दौरान विशेष घोषणा की गई कि 'युवा शक्ति राष्ट्रीय दैनिक' इस नेक और नोबल कॉज़ का मीडिया पार्टनर होगा. क्लब के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर यह दैनिक अखबार इस जागरूकता अभियान को व्यापक कवरेज प्रदान करेगा, जिससे 'प्रितम लायनाथन 2.0' का संदेश अधिकतम लोगों तक पहुंचेगा और बाल कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Post a Comment