पूर्वी सिंहभूम: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को मुसाबनी के धोबिनी पंचायत और गालूडीह के बड़ाखुरसी पंचायत में आयोजित पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला किया।
बाबूलाल ने कहा कि हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद उनके पुत्र हाफिजुल अंसारी मंत्री बनाए जा सकते हैं, जगन्नाथ महतो के निधन के बाद उनकी पत्नी बेबी देवी मंत्री बन सकती हैं तो रामदास सोरेन के निधन के बाद उनके पुत्र को मंत्री क्यों नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कहा कि यह मानसिकता स्पष्ट करती है कि हेमंत सोरेन आदिवासी समाज को अपरिपक्व मानते हैं और उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों से दूर रखना चाहते हैं।
मरांडी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केवल अपने परिवार के लोगों को ही योग्य समझते हैं और राज्य के अन्य आदिवासी नेताओं को महत्वपूर्ण पदों पर नहीं देखना चाहते। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के हितैषी होने का दिखावा करने वाले हेमंत सोरेन का असली चेहरा अब जनता के सामने आ चुका है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि घाटशिला की आदिवासी जनता इस अपमान का जवाब मतदान के माध्यम से देगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर हेमंत सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करें और भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करें। इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव, केके गुप्ता सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment