पटना:दिनांक-10/10/2025(शुक्रवार ) को "विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर अनुग्रह नारायण महाविद्यालय पुस्तकालय सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) , भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ (IKS) और ईशा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में "MIRACLE OF MIND" विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।
विषय प्रवेश प्रस्तुत करते हुए एन.एस.एस. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि मन असीम संभावनाओं का स्रोत है । इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप मुक्ता मोहिनी ने मन और मस्तिष्क के अंतर्संबंध पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया । उन्होंने सद्गुरु के विडियो के माध्यम से ध्यान और योग के महत्व को समझाया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो रेखा रानी ने मानसिक स्वास्थ्य और उसके अनेक पहलुओं पर सार्थक चर्चा की। इस अवसर पर प्रोफेसर सीमा शर्मा ने आज के युग में मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए उत्तम जीवन शैली योग प्राणायाम आदि पर विशेष बल दिया। प्रो. अशोक कुमार सिन्हा ने सभा को संबोधित किया। मंच संचालन डॉ.शिरीन मसरूर एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ विकास कुमार ने किया।
इस अवसर अन्य विभागों से प्रो सीमा , डॉ दीपक , डॉ वंदना, डॉ लव कुमार, प्रो श्वेतांशु माला , डॉ गौरव सिक्का , डॉ रुचि , डॉ वंदना प्रिया , डॉ मंजू कुमार , डॉ देवेंद्र कुमार रवि , डॉ नवनीत कुमार, डॉ ज्योतिष, डॉ कविता राज के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Post a Comment